टीएनपी डेस्क: शादियों का सीजन चल रहा है. हर दिन कई शादियां हो रही हैं. कोई अरेंज मैरिज तो कोई लव मैरिज कर रहा है. लेकिन कई शादियां ऐसी भी होती है, जिसमें दुल्हन अपने दूल्हे को सीधा शादी के मंडप पर ही देखती है. आप सोच रहे होंगे कि क्या अभी भी ऐसा होता है. तो आपको बता दें अभी भी कई जगहों पर ऐसा होता है. जहां लड़की के मां-बाप अपनी बेटी के लिए रिश्ता तय कर देते हैं लेकिन एक बार भी अपनी बेटी को लड़के से मिलवाना जरूरी नहीं समझते. ऐसे में आफत तो तब हो जाती है जब मंडप पर दुल्हन अपने दूल्हे को पहली बार देखती है और उसे वो पसंद नहीं आता है. एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे को शादी के मंडप पर पहली बार देखती है और सदमे में चली जाती है.
दूल्हे का चेहरा देख रोने लगी दुल्हन
दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचती है जहां दूल्हा पहले से ही मौजूद रहता है. ऐसे में जब दुल्हन दूल्हे को पहली बार देखती है तो बेचारी शॉक्ड हो जाती है. दरअसल, दुल्हन दूल्हे का चेहरा देख सदमे में चली जाती है. दुल्हन को अपना होने वाला पति पसंद नहीं आता है और आखिर में वह स्टेज पर ही फफक-फफक कर रोने लगती है. इस दौरान दुल्हन को रोता देख दूल्हा भी कुछ सेकेंड्स के लिए शॉक्ड़ हो जाता है. वहीं, दुल्हन के पास मौजूद लोग दुल्हन को शांत कराने की कोशिश करते हैं. लेकिन बेचारी दुल्हन अपने होने वाले पति को देखकर बार-बार रोने लगती है. हालांकि, वीडियो में दूल्हा पूरे वक्त शांत नजर आ रहा है. जैसे दुल्हन के रोने से उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.
यूजर्स पिता को मान रहे जिम्मेदार
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @tv1indialive अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि, “पिता द्वारा चुने गए दूल्हे को देखकर दुल्हन रो पड़ी.” जिसके बाद से इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अब तक 16 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स दुल्हन के पिता को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘एक पुरुष के तौर पर पिता और दूल्हा दोनों ही फेल हो गए हैं.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है- ‘एक गलत फैसले के कारण दो जिंदगी बर्बाद हो गई.’ तीसरे ने कमेंट कर कहा है- ‘कुछ लोग वाकई माता-पिता बनना डिजर्व ही नहीं करते हैं.’