टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आस्था का विषय है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार वहां मंदिर बनवा रही है. लेकिन एक सवाल जो अभी भी सभी के मन में चल रहा है वो ये कि मंदिर कब तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगा और भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का पठ कब खोला जायेगा. इसी पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगले साल एक जनवरी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा.
शाह की इस घोषणा को साल 2024 में लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. शाह के इस बयान से साफ लग रहा है कि भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बतायेगी और चुनाव में ये मुद्दा काफी गर्म रहेगा. बता दें कि भाजपा 1990 से राम मंदिर का मुद्दा उठाती रही है, इस दौरान पूरे देश के ध्यान केंद्रित करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली थी. वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर अमित शाह से लेकर भाजपा के बड़े नेता बयान देते रहते हैं.
2024 में भाजपा अपनी उपलब्धियों में करेगी शामिल
बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा भाजपा अपनी उपलब्धियों की झोली में डाल सकती है. इससे वो हिन्दू वोटों को अपने ओर करने की कोशिश करेगी. दरअसल, अक्सर भाजपा, कांग्रेस और माकपा पर आरोप लगाती रही है कि उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को अदालतों में उलझाया है. वहीं, जब भाजपा की सरकार बनी तब राम मंदिर का मुद्दा स्पीडी टाइल में चला और अब मंदिर बनकर तैयार हो रहा है.