रांची (RANCHI) : चेक बाउंस मामले में आज बुधवार को अभिनेत्री अमीषा पटेल को न्यायालय के समक्ष हाजिर होना था. लेकिन वह कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुई. वहीं उनके अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट से व्यक्तिगत पेशी से छूट का आवेदन दाखिल किया गया. जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि मोहाली में उनका एक बेहद जरूरी कार्यक्रम है, जिसके कारण वह कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हो सकती. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने उन्हें कंडीशनल बेल देते हुए 21 जून को कोर्ट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन राशि लेने के बाद फिल्म अभिनेत्री ने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का भी आरोप है. दोनों पक्षों के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई. तो अजय ने पैसे वापस करने की मांग की. टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक दिए. जो बाउंस हो गए. इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया था.