टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमास के खिलाफ इजरायल अब कड़े तेवर के साथ युद्ध के मैदान में उतर रहा है.वैसे तो युद्ध चल ही रहा है लेकिन अब जमीन पर लड़ाई शुरू होने जा रही है.इजरायल ने लगभग 3 लाख सैनिकों को जमीनी युद्ध में उतारने के लिए तैयार कर दिया है.इस बीच गाजापट्टी से 10 लाख से अधिक फिलिस्तीन मूल के लोग विस्थापित हो गए हैं.युद्ध के अभी थमने का असर नहीं दिख रहा है.इधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा कि गाज़ा की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.यहां पर तत्काल मानवीय पहुंच बनाने की जरूरत है.इधर ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल-हमास संघर्ष पर सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की है.
अमेरिका ने बढ़ाया सैनिक सहयोग
जब से इसराइल पर हमास ने हमला किया तब से पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ खास तौर पर पश्चिमी देशों ने एकजुटता दिखाई.अमेरिका ने सैन्य सहायता भी भेजना शुरू कर दिया.उधर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया सभी ने इजरायल के साथ खड़ा होने की प्रतिबद्धता जताई है.भारत में भी आतंकवाद के खिलाफ इजरायल के इस युद्ध में पूरा समर्थन देने की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि गाजा पट्टी पर कब्जा करना इजरायल की भूल होगी.लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि आतंकी संगठन हमास का खात्मा जरूरी है. अमेरिका ने दूसरा समुद्री बेड़ा भी इजराइल को भेजा है.
इजराइल की सैनिक कार्रवाई के बारे में जानिए
इजराइल ने सभी क्षेत्र से सैन्य कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर ली है. जमीन के अलावा हवाई हमले की भी पूरी तैयारी कर ली गई है.समुद्री बेड़ा भी तैयार है. इधर इस युद्ध में साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.गाजापट्टी में सीमा पर 10 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है. इधर अमेरिका ने कहा है कि इस युद्ध में उसके 29 नागरिक मारे गए हैं.