टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चीन में कोरोना महामारी के प्रसार को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का वहां के नागरिक विरोध कर रहे हैं. चीन के 152 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस महामारी को रोकने के लिए चीन सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं जिसको लेकर नागरिक काफी गुस्से में है. नागरिकों का कहना है कि कड़े प्रतिबंध की वजह से वह लोग परेशान हैं.इसका रोजी रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है.आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
पुलिस और नागरिकों में नोकझोंक
नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर विदेशों से प्रतिक्रिया मिल रही है. पुलिस लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर कर रही है. इस दौरान पुलिस और नागरिकों में नोकझोंक भी लगातार हो रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन में नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को दबाने की कोशिश पर विरोध जताया है. वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि विरोध प्रदर्शन करना नागरिकों का मूल अधिकार है. इसे रोकने के लिए बल का प्रयोग नहीं होना चाहिए.