TNP DESK: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के लिए अमेरिका का हित सर्वोपरि है.राष्ट्रपति चुने जाने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप यह कहते रहे हैं कि उन्हें अमेरिका का गौरव फिर से बहाल करना है.उनकी यह बात लोगों को बहुत अच्छी लगी थी.यह भी एक कारण रहा की अमेरिका के लोगों ने उन्हें राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया.अमेरिका के हित की रक्षा करना डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संकल्प जैसा है.इसलिए एक बड़ा फैसला उन्होंने पद संभालने के 10 दिन के अंदर ले लिया है.उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से पड़ोसी देश कनाडा और मेक्सिको पर एक्शन होगा.
पड़ोसी देश के खिलाफ अमेरिका ने क्या लिया है
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा फैसला कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का है. दोनों ही देश पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध आव्रजन और ड्रग्स की तस्करी से अमेरिका को भारी नुकसान हुआ है. डोनल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों ही देश अमेरिका के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ तेल के आयात पर 25% टैरिफ लगाया जाता है.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेक्सिको और कनाडा ने अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. इसलिए उनकी सरकार इन दोनों पड़ोसी देशों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि दोनों देशों को दी जा रही सब्सिडी से भी उनके देश का नुकसान हुआ है. इस पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कनाडा को प्रत्येक वर्ष 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दी जाती है. वहीं मेक्सिको को प्रत्येक साल 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दी जाती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि हमारे पास वह सब कुछ है जो इन देशों से आता है. इसलिए उनके यहां से आयात करने की कोई जरूरत नहीं है.
भारत और चीन पर डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं टैरिफ लगाने की घोषणा
मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है. इधर चीन पर भी टैरिफ लगाने का संकेत अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है. अमेरिका भारत का मित्र देश माना जाता है. बावजूद इसके वह भारत से अपने देश को नुकसान होने का तर्क दे रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने पिछले दिनों पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि भारत को कुछ अच्छे निर्णय लेने की जरूरत है. कुछ दिन पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका टैरिफ लगाने की अपनी नई नीति के तहत भारत पर भी यह लागू कर सकता है. वैसे यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. इन सब समस्याओं का समाधान हो सकता है.