Tnp desk:-आज के समय में हर किसी को ऑनलाइन सामान मांगने की आदत है. कुछ लोग समय बचाने के लिए घर बैठे ही सामान ऑर्डर कर लेते है. ऐसे में अलग अलग वेबसाईट भी तरह तरह के ऑफर्स दिखा कर लोगों को लुभाने का काम करते है . लेकिन कई बार ऐसे में ग्राहकों के साथ धोखा भी हो जाता है , कभी कोई मोबाईल मँगवाता है तो उसके बदले उसे साबुन की टिकिया मिल जाती है ,कभी महंगे कपड़े मँगवाते है तो उसके बदले में उन्हे पोंछा मिलता है . लेकिन आप सोचिए की अगर आप ऑनलाइन कोई सामान मँगवाते है उससे आपको एक जिंदा सांप निकलता नजर आए तो क्या होगा आपका?
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला बैंगलोर का है जहां एक इंजीनियर ने ऑर्डर करके Xbox Controller, मंगवाया था, जिसके बदले उसे एमेजॉन से डिलीवरी के बाद उस बॉक्स में से सांप निकलते हुए दिखाई दिया. जो सामान उसने मंगवाया था उसका वो वीडियो बना रही थी उसी वक्त ये खौफनाक मंजर भी रिकॉर्ड हो गया, पार्सल खोलने के बाद जब इंजिनियर ने अंदर सांप देखा तो उसके पांव के तले जमीन खिसक गईं. युवती काफी खुश हो कर पार्सल को खोल रही थी लेकिन जैसे ही उसने सांप को देखा उसके हाथ से पार्सल का डब्बा छूट कर नीचे गिर गया . वो सांप भी कोई मामूली सांप नहीं किंग कोबरा था.
एमेजॉन ने कस्टमर से मांगी माफी
हालांकि पार्सल के डब्बे मे सेलों टेप से वो सांप चिपक गया था जिसके कारण युवती या किसी ओर को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आब इस मंजर के बाद लोग एक बार ऑनलाइन सामान मँगवाने से पहले जरूर सोचेंगे. सांप के निकलने के बाद तुरंत ही युवती ने एमेजॉन के कस्टमर केयर से बात की तो उन्होंने उस पूरे पार्सल का पैसा रिफ़ंड कर दिया लेकिन जिस तरीके की घटना हुई है, उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. एमेजॉन ने कस्टमर को इस पूरे घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगी है , लेकिन इस तरह की घटना में अगर किसी को क्षति पहुँचती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?
रिपोर्ट प्रेरणा चौरसिया