टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक ओवर और 7 छक्के. सुनने में नामुमकिन लगता है, क्योंकि एक ओवर में गेंद तो छह ही डाले जाते हैं, तो 7 छक्के कैसे लगाया जा सकता है. मगर, ये मुमकिन है. और इसे मुमकिन किया है भारतीय खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ ने. रितुराज गायकवाड़ ने ये कीर्तिमान विजय हजारे ट्रॉफी के कॉर्टरफाइनल मुकाबले में हासिल किया है. उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेले गए इस मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ ने 159 बॉल पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए. अपनी इस पारी में रितुराज ने 10 चौक्के और 16 छक्के जड़े. उन्होंने 49वें ओवर में 7 छक्के जड़े. इस तरह से इस ओवर में उन्होंने कुल 43 रन बनाए.
25 वर्षीय गायकवाड़ ने अपनी पारी के 49 वें ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया. उनके विरुद्ध इस ओवर में यूपी की ओर से शिवा सिंह बोलिंग कर रहे थे. इस ओवर में शिव ने एक नो बॉल भी फेंकी, जिसकी बदौलत रितुराज ने ये रिकॉर्ड बना डाला. ऐसा करने वाले रितुराज दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
कुछ यूं रहा 49वें ओवर का हाल
• 48.1 ओवर- 6 रन
• 48.2 ओवर- 6 रन
• 48.3 ओवर- 6 रन
• 48.4 ओवर- 6 रन
• 48.5 ओवर- 6 रन (नो-बॉल)
• 48.5 ओवर- 6 रन (फ्री-हिट)
• 48.6 ओवर- 6 रन
बता दें कि रितुराज आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. इसके अलावा रितुराज भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं.