टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-दुनिया कितनी भी तरक्की कर ले, इंसान चांद पर पहुंच जाए. लेकिन, रीति रीविज, परंपरा और दस्तुर की बेड़ियों को तोड़ना उतना आसान तो नहीं दिखता है. तरह-तरह के अजीबो-गरीब और बे सिर पैर की हरकते इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही कुछ अचरज करने वाला और बदहजमी करने वाला वाक्या मध्यप्रदेश के मंदसोर में देखा गया. जहां लोग गधे को गुलाब जामुन खिला रहे थे. इसके पीछे वजह बारिश नहीं होना है, जिसके चलते किसानों की फसले खेतों में मुरझा रही है. अन्नदाताओं चेहर से खिलखिलाहट गायब है. दरअसल, गधे को जामुन खिलाने का यही कारण है. हुआ यूं कि मंदसोर में अच्छी बरसात की चाहत के लिए पहले गधों से खेत हंकवाया . इस नुस्खे के बाद अच्छी बारिश हई तो लोगों ने खुशी-खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाया. गुलाब जामुन खा रहे गधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके
इंद्र देव को खुश करने के लिए सिर्फ मंदसोर में गधे को गुलाब जामुन खिलाने जैसे वाक्ये नहीं होते, बल्कि अच्छी बारिश के लिए ग्रामीण इलाकों में मेढकों का नगर भ्रमण कराया जाता है, तो कभी मेढक-मेंढकी की शादी करा दी जाती है. कभी-कभी लोग हाथी की सवारी भी करते देखे गए हैं. मंदसोर में गधे को गुलाब जामुन खिलाने का टोटका मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की गेट पर हुआ. वार्ड-26 के निवासियों ने ये कारनामा किया.
मंदसोर में कम बारिश
मंदसोर में मॉनसून की बेरुखी के चलते लोग परेशान है. आसमान में खिली धूप , उमस के चलते लोग पानी बरसने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, जिले में कम पानी होने से फसले सूख रही है.कुएं,तलाब, नदी-नाले पानी के बिना खाली लग रहें है. हालांकि, मौसम के इस बेईमान भरे रवैये पर मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए हैं. शनिवार और रविवार को मंदसौर जिले में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया. हालांकि, अभी भी जिले में बरसात सामान्य से कम है. ऐसे में टोने-टोटके अभी भी किए जा रहें हैं.
इससे पहले मंदसोर में ही शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया गधे पर बैठकर की थी और भगवान से अच्छी बारिश की कामना की थी. इसके बाद शनिवार को मंदसौर सहित अंचल में बारिश का दौर शुरु हो गया. इससे खुश होकर गोस्वामी ने जिस गधे पर बैठकर तंत्रिक क्रिया की थी. उन गधों को पशुपतिनाथ मंदिर गेट के सामने गुलाब जामुन खिलाए.