टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 23 अप्रैल की शाम में एक अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा. सूर्यास्त के बाद लोग इस नजारा को देख सकते हैं यह काफी आकर्षक हो सकता है. खगोलीय विज्ञान के एक्सपर्ट का कहना है कि 23 अप्रैल यानी रविवार की शाम आकाश मंडल में एक अद्भुत खगोलीय घटना होगी. आकाश मंडल का सबसे चमकदार ग्रह वीनस की हंसियाककार यानी मुस्कुराते हुए चंद्रमा के साथ जोड़ी दिखेगी.
खगोल विज्ञानी सारिका घारू ने भोपाल में बताया कि पिछले महीने भी ऐसी जोड़ी दिखी थी जिसमें वीनस चंद्रमा के नीचे था लेकिन इस बार वीनस चंद्रमा के बगल में होगा. इस बार खास बात यह होगी कि चंद्रमा हंसियाकार होते हुए भी पूरे गोलाकार दिखने का एहसास कराएगा. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए खगोल विज्ञान से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं. आम लोग भी इसे देखकर आनंदित हो सकते हैं.