टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- वार्षिक अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. इस पवित्र यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए भक्त अपनी निर्धारित तिथि के अनुसार बेसकैंप पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था को संभाल रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा आगे बढ़ रही है.
जानिए अब तक कितने तीर्थयात्री दर्शन कर पाए
बर्फानी बाबा के दर्शन करने के उद्देश्य तीर्थयात्री 1 जुलाई से ही निकल पड़े हैं.अभी तक 8000 से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. यह आंकड़ा 2 दिनों का है.तीसरे दिन 4139 तीर्थ यात्री बेस कैंप से भोले बाबा का दर्शन करने के लिए पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान कर गए हैं. श्राइन बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार प्रत्येक दिन चार से साढ़े चार हजार के बीच तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व के वर्षों की तुलना में इस बार और अधिक सुविधाएं इस मार्ग पर उपलब्ध कराई गई हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल चप्पे-चप्पे पर हैं तैनात
पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल चप्पे-चप्पे पर लगे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ बनाई गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. जगह जगह पर मेडिकल कैंप लगे हुए हैं किसी भी स्थिति यात्री को अगर कोई परेशानी हो रही है तो उनका इलाज किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 31 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. सरकार के स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पल-पल की खबर ले रहे हैं. कई स्थानों पर लंगर भी लगाए गए हैं. तीसरे दिन की यात्रा भी बहुत अच्छी चल रही है. पिछले साल की तुलना में व्यवस्था में और सुधार किया गया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन बर्फ को हटाने में तत्परता दिखाई है. उपराज्यपाल ने बालटाल जाकर व्यवस्था की समीक्षा की. तीर्थयात्री व्यवस्था से काफी खुश दिख रहे हैं. यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार 25% से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आएंगे.