टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुख्यात साहू एनकाउंटर मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. एटीएस के पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह ने ही अमन को ढेर किया है. इस मामले में पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में पुलिस की ओर से 38 राउंड गोली चलाई गई है. यह भी बताया गया है कि जब अमन साहू को रायपुर जेल से लेकर टीम रांची आ रही थी उसी समय छह से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया था. इसी का फायदा उठाकर अमन साहू भागने लगा था और पुलिस की बंदूक छीनकर जवान पर गोली चलायी थी. इसी दौरान दोनों ओर से हुई गोली बारी में अमन को पुलिस ने ढेर कर दिया.
इधर, पोस्टमार्टम के बाद अमन साव का शव पुलिस के पास पड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, परिवार के कोई भी सदस्य फिलहाल शव लेने नहीं पहुंचा है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. आपको बताते चलें कि मंगलवार को पलामू में एनकाउंटर में अमन साहू मारा गया था.