टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पहले पोस्ट ऑफिस चिट्ठी भेजने और लेने के काम में ही आती थी . लेकिन, यहां आज कई ऐसी योजनाएं चल रही है, जिससे पोस्ट ऑफिस की महत्ता और लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है . अब लोगों के दिमाग में पोस्ट ऑफिस एक बैंक की तरह लगता है . क्योंकि, कई आकर्षक योजनाओं के साथ-साथ आपके निवेश को भी सुरक्षा मुहैया कराता है . यहां पैसा निवेश करने से एक फायदा ये भी मिलता है कि कुछ योजनाओं में शानदार ब्याज के साथ ही टैक्स कटौती में भी लाभ मिलता है . आईए उन योजनाओं को जानते है, जहां रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बैनिफिट मिलता है .
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के लिए बनायी गई, इस योजना की पॉपुलरिटी से सब वाकिफ है, लगातार लोग इसमें अपना खाता खुलवा रहें है और अपनी बेटी के भविष्य को सुनिश्चित कर रहें है. इस योजना के तहत दस साल के लिए खाता खोला जाता है. इसमें 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है . इसमें वित्त वर्ष में कम से कम 250 और अधिक से अधिक देढ़ लाख रुपए जमा किया जा सकता है . इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स बैनिफिट मिलती है
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की ये योजना काफी लोकप्रिए हैं, इसकी वजह इसमे एक निश्चित ब्याज और निवेश का सुरक्षित होना है . इसमे कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरु किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. योजना में परिपक्व अवधि 5 साल की है . इसके तहत सालाना 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है . इसमें इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स बैनिफिट मिलती है
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप लंबे वक्त तक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं . इस योजना के तहत एक वित्त वर्ष में अधिक से अधिक देढ़ लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत इसकी मेच्योरिटी 15 साल की होती है. इसे बढाया भी जा सकता है. इसमे सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया गया है . पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स छूट मिलती है.
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम को सबसे ज्यादा ब्याज मिलने वाली योजना भी बोला जाता है. सीनियर सिटीजन्स की इस योजना का फायदा काफी लोग उठा रहें है, क्योंकि इसमें उन्हें ब्याज अच्छा-खासा मिल जाता है . इसमे सीनियर सिटीजन्स को 8.1 प्रतिशत ब्याज सलाना ऑफर पोस्ट ऑफिस करती है . इस योजना में भी इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स छूट मिलती है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डीपोजिट
पोस्ट ऑफिस की टाइम डीपोजिट भी एक लोकप्रिए स्कीम में से एक है . इसमें भी कोई भी अपना पैसा जमा कर सकते हैं, जिसमें जोखिम नहीं हैं. पोस्ट ऑफिस सालाना 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर करती है और 1 लाख 50 हजार रुपये अधिकतम इसमे जमा किया जा सकता है. इनकम की टैक्स की धारा 80c के तहत इसमे भी कर छूट मिलती है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह