टीएनपीडेस्क(TNPDESK): एक बार फिर से फ़िल्म पुष्पा-2 के सुर्खियों के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दरअसल हैदराबाद पुलिस ने सोमवार की देर रात को भगदड़ हत्या मामले में अल्लू अर्जुन को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इधर, तेलंगाना कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने फ़िल्म के एक सीन पर शिकायत भी दर्ज की है. हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए जब नोटिस भेजा तो, उन्होंने उनके घर और रिश्तेदारों को भी अलर्ट रहने को कहा है. बता दें कि 22 दिसंबर को कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी. हालांकि इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है, फिलहाल 6 लोग जमानत में हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ मच गया था. जिससे एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा 20 दिन से कोमा में है. इसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था. जहां अल्लू अर्जुन इस हत्या केस में जेल भी गए, जिसके बाद वह हाईकोट से जमानत लेकर बाहर हैं.
मृतक महिला के पति ने दिया बयान
इधर, मृतक महिला के पति ने बयान दिया है कि उन्हें अल्लू अर्जुन से कोई शिकायत नही है. भास्कर ने कहा कि एक्टर घटना के बाद से ही उनके परिवार का सहयोग कर रहे है. उन्होंने कहा कि हमारे पास लड़ने की ताकत नही है, यह हमारा ही दुर्भाग्य था, मैं अपने केस को वापस लेना चाहता हूं. भास्कर ने कहा कि जिस भगदड़ में पत्नी की मौत हुई उससे अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है.