☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

मंईयां योजना की तमाम अटकलें हुई खत्म! जारी कर दिया गया डेट, इस दिन पैसा भेज रही सरकार   

मंईयां योजना की तमाम अटकलें हुई खत्म! जारी कर दिया गया डेट, इस दिन पैसा भेज रही सरकार   

रांची(RANCHI) मंईयां सम्मान योजना के किस्तो को लेकर कचकच और आशंका के बादल घुमड़ रहें हैं. पैसे को लेकर तमाम तरह की बाते और शंकाए जतायी जा रही थी. आखिर कब दो महीने का बकाया पैसा झारखंड सरकार देगी. हालांकि पहले पांच हजार रुपए एक साथ मिलने वाले थे, लेकिन बाद में अप्रैल महीने का ही बकाया देने पर सरकार राजी हुई, क्योंकि इसे लेकर तमाम तरह की अड़चने, झंझट और गड़बड़ियां देखने को मिली.

हालांकि, महिला बाल विकास औरर सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों को राशि आवंटित कर दिया है. देर सही लाभुको को देने को लेकर हो रही है, क्योंकि पिछले बार कई ऐसी महिलाएं थी, जो इस योजना की अहर्ता यानि योग्यता नहीं रखती थी. इसके बाद भी मंईयां सम्मान का पैसा ले रही थी. लिहाजा जिलावर तरीके से इसकी जांच की गई, कई फरेब, गड़बड़ियां और झंझट देखने को मिली. बहुत हद तक सरकार ने इस पर लगाम अब कस दिया और बाकी बचे दिक्कतों को भी जल्द राज्य सरकार दूर कर लेगी.

इस बार मंईयां सम्मान का अप्रैल महीने का बकाया पैसा मिलेगा, जो मई महीने के आखिरी हफ्ते में बिल्कुल आ जाएगी. सभी लाभुको को पैसे उनके आधार से लिंक किए गए बैंक खाते में आयेगा . मई महीने की सम्मान राशि बाद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद देने की झारखंड सरकार की इस पहल से 18 से 50 साल की महिलाओं को काफी फायदा हुआ है. इस महने के अंत तक 52 लाख 20 हजार 103 लाभुकों के बैंक खाते में मंईयां सम्मान की अप्रैल महीने की किस्त आयेगी.

महिला बाल विकास औऱ समाजिक सुरक्षा विभाग ने सबी जिलों में आथार सीडिंग के बाद प्राप्त डाटा को अंतिम रुप दे दिया है. विभाग के अनुसार अप्रैल महीने के लिए यही आंकड़े मान्य रहेंगे. यदि किसी जिले में लाभुकों की संख्या इसके बाद बढ़ती है तो उन्हें अगले महीने की सूची में शामिल किया जाएगा.गौरतलब है कि जनवरी 2025 में राज्यभर में 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं को योजना का लाभार्थी घोषित किया गया था. मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व अपने वादे को पूरा करते हुए योजना की राशि को बढ़ाकर 2,500 कर दिया था. आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 52 लाख 20 हजार 103 पात्र महिलाओं की अंतिम सूची तैयार हो चुकी है.

जिलावार लाभुकों की संख्या में गिरिडीह जिला सबसे ऊपर है, जहां 4 लाख 68 हजार 359 लाभुक है, वही रांची जिला दूसरे नंबर पर है जहां 4 लाख 23 हजार 241 महिलाएं योजना की लाभुक हैं. वहीं सबसे कम संख्या खूंटी जिले से है, जहां 88,742 लाभुकों की पहचान की गई है. वही अन्य जिलों की बात करें तो पलामू में 3 लाख 54 हजार 135, धनबाद में 3 लाख 63 हजार 416, बोकारो में 3 लाख 31 हजार 134

झारखंड सरकार का मकदस औऱ लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र महिला को समय पर सम्मान राशि मिलती रहे ताकि उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन में स्थायित्व और सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके.

अभी तमाम तरह की गड़बड़ियां मंईयां सम्मान की राशि देने में आई है. लेकिन एकाबर जांच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो फिर उम्मीद की जा रही है कि हर महीने की किस्त लाभुको के खाते में पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वैसे अगले छह महीने के लिए राज्य सरकार ने पैसे का आवंटन कर दिया है. लिहाजा, यह कहा जा सकता है कि मंईयां सम्मान योजना की किस्त अगले छह महीने तक आराम से बिना झंझट मिलेगी.

Published at:24 May 2025 10:51 AM (IST)
Tags:All the speculations about Mainiyaan scheme are over! The date has been released the government is sending money on this daymaiya samman yojanajharkhand maiya samman yojanamaiya samman yojana jharkhandmaiya samman yojana ka paisa kab milegamaiya samman yojana 2500maiya samman yojana new updatemaiya samman yojnamukhyamantri maiya samman yojanamaiya samman yojana latest updatemaiya samman yojana paisa kab milegamaiya samman yojana newsmaiya samman yojana status checkmukhymantri maiya samman yojanamaiya samman yojana 9th installment datemaiya yojana
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.