रांची(RANCHI)- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का संकट दिन पर दिन गहराता ही जा रहा है, कल ही सरकार ने न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन कर मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी, इस बीच ईडी ने भी उन्हें अपना नोटिस थमा दिया है. उन्हे 15 मार्च को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
विशाल चौधऱी के आवास से ईडी को कई सबूत हाथ लगे हैं
दावा किया जा रहा है कि विशाल चौधरी के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थें, अब ईडी राजीव अरुण एक्का से यह जानने की कोशिश करेगी कि विशाल चौधरी के साथ उनके रिश्ते क्या हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने जारी किया था वीडिया क्लिप
याद रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो क्लिप जारी किया था, इस वीडियो क्लिप में यह दावा किया जा रहा है कि राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के निजी कार्यलय में बैठ कर सरकारी फाइलों का निष्पादन कर रहे है, इस वीडियो को जारी होने के बाद आनन फानन में सरकार ने उन्हे मुख्य सचिव पद से निलंबित कर दिया था.
सरकार ने भी किया है न्यायिक आयोग का गठन
इधर भाजपा ने इस वीडिया क्लिप को ईडी को सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी, भाजपा ने इस मामले में राज्यपाल से भी मिलकर कार्रवाई का आग्रह किया था. लेकिन इस बीच सरकार ने एक न्यायिक आयोग का गठन कर मामले की जांच करवाने की घोषणा की, लेकिन राजीव अरुण एक्का की मुश्किल यहीं खत्म नहीं हुई, अब ईडी ने नोटिस भेज कर यह संकेत दे दिया है, की उनके सिर से अभी संकट के बादल टलने वाला नहीं है. इस वीडियो क्लिप की गुंज अभी दूर तलक जायेगी.