बगहा(BAGHA): जब भी किसी के घर में नन्हें से मेहमान की एंट्री होती है, पूरा घर उसकी किलकारी से गूंज उठता है, नवजात के मासूम से चेहरे को देखकर परिजन झूम उठते है. बच्चे के छोटे, छोटे हाथ पैर और शरीर को देखकर साक्षात भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप के दर्शन हो जाते है, लेकिन कभी कभी मां के गर्भ से ऐसे बच्चों का जन्म होता है, जिसको देखकर लोग डर जाते है, क्योंकि उनके शरीर की बनावट इतनी भयावह होती है कि परिजनों की खुशी चिंता में बदल जाती है. बिहार के बगहा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया है, जिसको देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
अजीबो गरीब बच्चे को देखकर लोग हैरान है
इस अजीबो गरीब बच्चे के चेहरे पर नाक नहीं है, वहीं अंगारे जैसी आंखें, पूरे शरीर पर स्किन की बजाय प्लास्टिक जैसा आवरण, दांत जन्मजात निकले हुए. जिसने भी ऐसे विचित्र बच्चे की जन्म की बात सुनी उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंच गया. नवजात को देखकर सभी लोग हैरान हो रहे है. शायद ही इससे पहले किसी ने ऐसा बच्चा देखा हो.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस बच्चे का जन्म हुआ है
आपको बताये कि ये पूरा मामला रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां एक महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया है.जानकारी के मुताबिक इस बच्चे का जन्म पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को हुआ था.बताया जा रहा है कि रामनगर के खटौरी पंचायत के खटौरा गांव निवासी राजेश मुसहर की पत्नी रीमा देवी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है.
बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़
बताया जाता है कि जिसने भी विचित्र बच्चे की जन्म की बात सुनी उसे देखने के लिए अस्पताल दौड़ पड़ा. बच्चा वाकई विचित्र है, क्योंकि बच्चे की आंखें और नाक नहीं हैं. आंखों की जगह मांस उभरा हुआ है. सबसे बड़ी बात कि स्किन पूरी प्लास्टिक जैसी दिख रही है. बच्चे को देखने के बाद कोई इसे एलियन बता रहा है तो कई ईश्वर की देन कह रहा है. नवजात की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए GMCH रेफर कर दिया गया है.''इस नवजात में जन्मजात विकृति के लक्षण हैं. इसे कन्जेनाइटल डिफाॅरमेटी कहा जाता है,क्योंकि नवजात के शरीर पर चमड़ी नही है और पैदाइशी दांत निकल आये हैं. वहीं आंख और कान भी नहीं है.''-