टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मां-पापा बन गए हैं. आलिया ने एचएन रिलायंस अस्पताल में नन्ही परी को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म लेते ही पूरे कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. वहीं, खानदान के कई लोग अस्पताल पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, दोनों के फैंस भी इस गुड न्यूज के बाद काफी खुश हैं और कमेंट कर रहे हैं.
माता-पिता बने रणबीर कपूर -आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज सुबह यानी रविवार को एचएन रिलायंस अस्पताल गए थे. एक्ट्रेस के साथ नीतू कपूर, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान भी थी. आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. आलिया और रणबीर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात को कन्फर्म कर दिया है. बता दें कि आज सुबह करीब सुबह साढ़े सात बजे वो लोग अस्पताल पहुंचे थे. कपल के अस्पताल जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
आलिया ने बेटी को दिया जन्म
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर का यह पहला बच्चा है. और ये पल दोनों के लिए काफी खास है. बच्चे को जन्म देने के बाद आलिया ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर किया. उस फोटो पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं.
इसी साल अप्रैल महीने में हुआ था शादी
बता दें कि आलिया-रणबीर ने इसी साल अप्रैल महीने में शादी की थी. शादी काफी चर्चा में रही थी. दरअसल, शादी में परिवार के लोग के अलावा कुछ खास दोस्त ही नजर आए थे. हालांकि, इस शादी को किसी डेस्टीनेसन वेडिंग से कम नहीं बोला जा सकता.