रांची(RANCHI): Legend League Cricket का दूसरा सीजन की शुरुआत रांची से हुई है. रांची के JSCA स्टेडियम में लिजेंड अपने खेल से दर्शकों का प्यार बटोर रहे हैं. इस लीग का दूसरा मैच मणिपल टाइगर्स (Manipal Tigers) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अंत में मणिपल टाइगर्स ने मैच को अपने पक्ष में किया और शानदार जीत दर्ज कर ली. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपल टाइगर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पारी की शानदार शुरुआत की.
क्रिस गेल ने टीम के लिए 38 रन और जैक कैलिस 56 रन बनाए. इसके बाद पार्थिव पटेल कुछ देर मैदान में जमें और 35 रन टीम के लिए जुटाया. बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.पूरे खिलाड़ी मिल कर 163 रन पर ही सिमट गई. इस तरह मनिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को शिकस्त दी.
मैच जीत के बाद मनिपल टाइगर्स के खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरे थे.बैटिंग में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन कर 173 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.अब बारी बोलर की थी की जल्द ही खिलाड़ियों को पवेलीयन भेजे. बॉलिंग में भी हमारे गेंदबाज ने काफी बेहतर किया. अवाना ने जैक कैलिस का विकेट लेकर सामने टीम पर दबाव बनाया. इसके बाद तीसरा परेरा ने भी दो विकेट लेकर दबाव को और बढ़ाया. इसी तरह से हमने जीच अपनी झोली में डाल दिया.