रांची(RANCHI): जमीन घोटाला झारखंड में एक नासूर सा बन गया है.एक के बाद एक नई कड़ी इसमें जुड़ती जा रही है.ED इसके तह तक जाकर इस पूरे खेल के पीछे के खिलाड़ी को खोजने में जुटी है.इस कड़ी को आगे जोड़ने के लिए अब अवैध खनन मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ED ने रिमांड पर लिया है.रिमांड पर पांच दिनों तक प्रेम से जमीन घोटाले के खेल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी.बता दे कि जमीन घोटाले में ED ने विष्णु अग्रवाल को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है.इसके अलावा CM हेमन्त सोरेन को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.सभी को मिला कर देखें तो CM से इस जमीन घोटाले के तार को जोड़ने की कोशिश है.एक ओर प्रेम प्रकाश है जो सभी सरकार में पावर ब्रोकर की भूमिका में रहे है दूसरी ओर बिष्णु अग्रवाल है जिनके कारोबार में कई नेताओं और अधिकारियों के पैसे निवेश किये हुए है.
एक वर्ष पहले शुरू हुई ED की कार्रवाई
बता दे कि जमीन घोटाले की जांच ED ने करीब एक वर्ष पहले शुरू किया था.इस घोटाला में सबसे पहले विष्णु अग्रवाल के कई ठिकाने पर ED ने दबिश बनाया था.इसके बाद वर्ष 2023 में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन,राजस्व कर्मचारी और कई जमीन कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में कई दस्तावेज ED को हाथ लगे जिसके आधार ओर पहले दिन ही छापेमारी कर बाद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.इसमें राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रताप और जमीन के कारोबार से जुड़े अशरफ अली समेत पांच लोगों गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की गई.
एक के बाद एक चेहरे उजागर हुए
सभी से पूछताछ के बाद रांची के रजिस्ट्रार कार्यालय में ED ने छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद रांची के सब रजिस्टार और कोलकाता के एडिशनल रजिस्टर को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया.दोनों से लंबी पूछताछ की गई.इस पूछताछ में कई कड़ी निकली जिसे जोड़ने के लिए रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को समन भेज कर बुलाया गया.दो बार की पूछताछ के बाद छवि रंजन को गिरफ्तार किया गया.फिर छवि से पूछताछ शुरू हुई,और इसमें अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची,विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया.फिर ED ने अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए तलब किया और उसे भी लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.फिर विष्णु अग्रवाल को भी तलब किया और इसे भी सलाखों के पीछे भेज दिया.सभी से पूछताछ में दो नाम जोर से उछला जिसमें सूबे के CM हेमन्त सोरेन और पवार ब्रोकर प्रेम प्रकाश.
विष्णु अग्रवाल ,प्रेम प्रकाश और हेमन्त सोरेन को सामने बैठा कर हो सकती है पूछताछ
दोनों नाम के सामने आने के बाद ED ने जेल में बंद प्रेम प्रकाश से चार अगस्त और पांच अगस्त को पूछताछ की.पूछताछ में कई जानकारियां मिली जिसके बाद सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन को ED ने समन भेज दिया.अब प्रेम प्रकाश और विष्णु दोनों को ED रिमांड पर ले चुकी है.साथ ही 14 अगस्त को CM को हाजिर होना है. तो क्या अब यह माना जाए कि विष्णु अग्रवाल ,प्रेम प्रकाश और हेमन्त सोरेन को सामने बैठा कर कई सवाल जवाब तलाशने की कोशिश की जाएगी जाएगा. ऐसा में अगर सवालों के जवाब Ed को नहीं मिलता है तो CM की मुश्किलें बढ़ सकती है.