☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद ये शेयर्स भी बन गये रॉकेट, जानिए आगे भी कौन बना सकता है मालामाल

चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद ये शेयर्स भी बन गये रॉकेट, जानिए आगे भी कौन बना सकता है मालामाल

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-चंद्रयान-3 की कामयाबी ने पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम फख्र से लिया जा रहा है. ये कोई छोटी सफलता नहीं, बल्कि एक ऐसी कामयाबी है. जिसका इंतजार वर्षो देश ने किया. भारत के मून मिशन से कई जानकारियां दुनिया को मिलेगी. इस सफलता के बाद शेयर बाजार में भी बहार रही, सेसेंक्स और निफ्टी में सुबह-सुबह ही तेजी दिखाकर इस्तकबाल किया गया. चंद्रयान-3 की कामयाबी में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्जेनाइजेशन के अलावा भी कई कंपनियों ने बड़ी भूमिका निभायी. अईये जानते है उन कंपनियों को जो इस मिशन से जुड़ी रही और उनके शेयर्स भविष्य में शायद निवेशकों को मालामाल बना दे.

एलएंडटी

चंद्रयान-3 की कामयाबी में एलएंडटी जैसी ब्लूचीप कंपनी का भी योगदान रहा है. इसने एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी ने स्पेस हार्डवेयर और बूस्टर सेग्मेंट्स तैयार किया है. कंपनी ने अम्बिलिकल प्लेट प्रोवाइड कराने के साथ लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंटीग्रेशन में भी मदद की है. अभी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड गुरुवार को 2700 के पार के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इस ब्लूचीप शेयर में हाल के दिनों में काफी तेजी भी देखने को मिली.

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स यानी BHEL ने चंद्रयान 3 मिशन के लिए इसरो को बैटरी स्पलाई की थी. कंपनी के शेयर्स में गुरुवार की सुबह तेजी देखने को मिली इसमे दो फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. गुरुवार को BHEL  के शेयर 100 रुपए के पार ट्रेड कर रहे थे . वैसे यह शेयर पिछले छह महीने से तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है . इसके शेयर 42.05 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आगे भी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में उड़ान दिख सकती है.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स

चंद्रयान-3 की सफलता में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का भी बेहद अहम योगदान रहा है. इसके निर्माण के लिए कई जरूरी कंपोनेंट्स हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स ने ही मुहैय्या कराए है. गुरुवार की सुबह हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. शेयर 4000 के पार के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसमे लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले साल यानि जनवरी 2022 में हिंदुस्तान के एरोनॉटिक्स के शेयर के भाव करीब 1200 के आसपास था, जो दो साल के भीतर 4000 हजार रुपए तक चला गया. इस शेयर काफी तेजी  देखने को मिली, जिन्होने भी इसमे पैसा लगाया . आज वो अपने पैसे को दो साल के अंदर ही तिगुना कर दिया है.

सेन्टम इलेक्ट्रॉनिक्स

चंद्रयान-3 की कामयाबी में सेन्टम इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का भी अहम किरदार रहा है. अभी तक करीब 500 कंपोनेट्स अलग-अलग अंतरिक्ष मिशन के लिए इसने उपलब्ध कराए हैं. सेन्टम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में चंद्रयान-3 की कामयाबी का असर साफ देखा गया. गुरवार की सुबह 1800 के आसपास ट्रेड कर रहा था . इसमे 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी एक दिन में ही देखने को मिली. पिछले कुछ महीनों से इसमे उछाल देखने को मिल रही है.

पारस डिफेंस

पारस डिफेंस के शेयर भी चंद्रयान-3 के चांद पर सफल लेडिंग के बाद रॉकेट बन गए. इस कंपनी ने चंद्रयान-3 मिशन में टेक्नॉलजी ट्रांसफर में खास योगदान दिया. गुरुवार की सुबह पारस डिफेंस के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई.ये शेयर 800 के पार के भाव पर ट्रेड कर रहा था. 62 रुपए से ज्यादा प्राइस की बढ़ोत्तरी पारस डिफेंस में देखने को मिली.

चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद आगे भी इन शेयर्स में तेजी रहेगी , ऐसा नहीं कहा जा सकता . हां ये सच है कि चंद्रयान की कामयाबी में इन कंपनियों ने भी अपना-अपना योगदान दिया था . आगे इसमे तेजी बन भी सकती है और नहीं भी बन सकती है.  क्योंकि शेयर बाजार में निवेश में जोखिम रहता है. लिहाजा, वित्तीय सलाहकार से राय लेकर ही निवेश करनी चाहिए .

रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह

(इस लेख में सिर्फ जानकारी दी गई है, शेयर्स खरीदने-बेचने की सलाह नहीं दी गई है. किसी भी शेयर को खरीदने-बेचने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले)

Published at:24 Aug 2023 01:07 PM (IST)
Tags:Chandrayaan-3shares rocketsChandrayaan-3 Rockets shares success of Chandrayaan-3stock market shares hikethe newspost
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.