टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में शनिवार यानी 27 जुलाई को पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद से जहां एक ओर छात्रों के बीच आक्रोश काफी बढ़ गया है. तो वहीं कई छात्र मुखर्जी नगर में जिम्मेदार को सजा दिलाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्रं ने केंद्र सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े करते हुए कोचिंग संथानों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है. वहीं दिल्ली के मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड के आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कड़े निर्देश जारी किए है.
अपर सचिव आवास और एमडीडीए के उपाध्यक्ष को दिया गया निर्देश
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को इस बारे में कड़े निर्देश दिए हैं. आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की तीन बच्चों कि मृत्यु हो गई थी. जो बेहद दुखद है. वहीं मानसून के दौरान उत्तराखंड में ऐसी घटना ना घटे इसे देखते हुए उन्होंने अपर मुख्य सचिव को सख्त निर्देश देते हुए सभी कोचिंग सेंटर में मानकों की जांच करते लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पटना में एसडीएम ने कोचिंग संथानों की जांच
वहीं दिल्ली की इस घटना के बाद बिहार के पटना में भी एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने दल-बल के साथ कई कोचिंग के मानक की जांच की थी. इसी कड़ी में खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर में भी जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी. जिसके बाद खान सर ने एसडीएम से कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय की मांग की थी. और बुधवार यानी आज सभी दस्तावेज देने की बात कही थी. लेकिन बोरिंग रोड में खान सर ने अचानक कोचिंग को छुट्टी देने की घोषणा कर दी.