टीएनपी डेस्क (TNP DESK): चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिनाम सामने आने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की हार के बाद. अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर करते हुए कहा कि. “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी.” इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में अपनी पार्टी को मिली जीत पर कहा, “तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.”
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस 70 सीटों पर ही सिमट गई, वहीं भाजपा ने लगभग पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. भाजपा कुल 115 सीटों पर आगे है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा 55 सीटों पर आगे है और कांग्रेस महज 33 सीटों पर रही. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भाजपा ने 164 सीटों से आगे रही, जबकि कांग्रेस महज 65 सीटों पर ही रह गई.