Tnp sports:-अगले महीने से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, लिहाजा इसे लेकर सभी टीमे धीरे-धीरे पहुंचना शुरु कर देगी. ऐसे में ही बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची. इस दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस और सुरक्षा अधिकारियों की भारी भीड़ देखने को मिली. सात साल के बाद पहली बार है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है. इससे पहले टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आई थी.
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज
विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. आगाज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है. वही, हैदराबाद में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं दूसरा मैच भी हैदराबाद में ही पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेलेगी. इससे पहले पाक टीम वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. वहीं टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच भी निजामो के शहर में ही 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. पाकिस्तान का सबसे चर्चित मुकाबला भारत के साथ 14 अक्टूबर को होना है. ये हाईवोल्टाज भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
46 दिन तक चलेगा वर्ल्ड कप
भारत में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप होगा, अक्टूबर से नंवबर तक विश्व विजेता कौन होगा, इसकी जंग चलेगी. इस दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा. वही, 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे. इसके बाद15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा.
अभी भारत-पाक के बीच नहीं हो रही बाइलैटरल सीरीज
सात साल के बाद भारत की धरती पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप खेलने आई है. फिलहाल, भारत-पाकिस्तान के बीच बाइलैटरल सीरीज नहीं हो रही है. इससे पहले आखिरी बार टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 की बाइलैटरल सीरीज 2012-13 में हुई थी. उस दौरान पाकिस्तन ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद दोनों टीमों ने बाइलैटरल सीरीज के लिए एक-दूसरे के यहां दौरा नहीं किया. 25 दिसंबर 2012 और 6 जनवरी 2013 के बीच भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने तीन वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी. वैसे पाकिस्तान टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी.