टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में सियासत की उथल-पुथल के बीच आज यानी रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप है. नीतीश कुमार के इस फैसले के साथ ही नीतीश कुमार की जदयू पार्टी का राजद औऱ इंडिया गठबंधन से नाता टूट गया. अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं नीतीश कुमार का यह फैसला पूरे देश के सियासत औऱ सबसे ज्यादा इंडिया गठबंधन के नेताओं पर पड़ा है. क्योंकि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सुत्रधार माने जा रहे थे. लेकिन अचानक उनका यह फैसला इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है.
मल्लिकार्जुन खरगे का बयान आया सामने
वहीं सीएम नीतीश के इस फैसले के बाद इंडिया गठबंधन की ओऱ से सबसे पहला प्रतिक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से आय़ा है. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
मल्लिकार्जुन खरगे का नीतीश पर हमला..
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..." pic.twitter.com/JOXtXLISev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया. उन्होंने विपक्षी खेमे से नीतीश कुमार के अलग होने को लेकर कहा कि 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'...