☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

माही के बाद रोहित शर्मा बनायेंगे भारत को विश्वविजेता! बेहतरीन लीडरशीप के साथ ही गजब फॉर्म में चल रहें हैं कप्तान

माही के बाद रोहित शर्मा बनायेंगे भारत को विश्वविजेता! बेहतरीन लीडरशीप के साथ ही गजब फॉर्म में चल रहें हैं कप्तान

Tnp Sports:-भारत ने पिछली बार 2011 में क्रिकेट का विश्व कप जीता था. इस शानदार विजय के बाद कैप्टन धोनी की तारीफ हर आज तक हो रही है. माही ने 1983 के पहले वर्ल्ड कप जीत के बाद देश को खुशी का मौका दिया. मिस्टर कूल ने छक्के मारकर विश्व कप में जीत दिलायी, वो न भूलने वाला लम्हा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेगी.

अभी भारत की जमीन पर क्रिकेट का महासंग्राम छिड़ा हुआ, इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम तीसरी बार क्रिकेट के इस सबसे बड़ी ट्राफी चुमने के लिए बेताब है. इसके साथ ही टीम का धारधार और लाजवाब प्रदर्शन लोगों का दिल जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया औऱ अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की सेना ने जैसा खेल दिखाया, इससे सभी इस बात से इत्मीनान है कि टीम में दम भी है और संतुलन और सामंजस्य भी है . खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले ने जिस तरह रनों की बारिश की. इससे लोग उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गये हैं .

रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी

हिटमैन के नाम से मशहूर स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा की बैटिंग लाजवाब रही है. इस क्रिकेट के महाकुंभ में रोहित अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का भार ढो रहें हैं. सही वक्त पर सही फैसला और मौके की नजाकत देखकर जीत की रणनीति बना रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज करते वक्त तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये थे. लेकिन, टीम का मीडिल ऑर्डर ने इस तरह मजबूती से आकर डंट गया कि आसानी से मैच निकल गया. अफगानिस्तान के साथ दूसरे मैच में तो खुद कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी रन वर्षा किया कि मैच आसानी से भारत की झोली में आ गया.   

रोहित शर्मा ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

कप्तान रोहित शर्मा भारतीय बैटिंग लाइनअप के मजबूत स्तंभ हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ अकेले खड़े होकर ही समझिए मैच जीता दिया. अपनी 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी में रोहित ने जबरदस्त खेल की नजीर पेश की . महज 84 गेंद इस पारी में पांच छक्के और 16 चौके मारे. रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के सबसे ज्यादा सिक्स मारने के रिकॉर्ड को भी धवस्त कर दिया. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 556 छक्के पूरे किए, जो गेल से तीन ज्यादा हैं. रोहित ने 453 मैच में ये आंकड़ा छुआ, जो गेल से 30 मैच कम है. रोहित जिस तरह से खेल रहें है, इससे 600 छक्के मारना उनके लिए मुश्किल नहीं दिख रहा है.  

वर्ल्ड कप में आगे की चुनौती

अभी तक जिस तरह की धामाकेदार खेल टीम ने दिखाया इससे तो पूरे फॉर्म में टीम दिख रही है. हालांकि, आगे पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें है. लिहाजा, मुकाबला उतना आसान नहीं होने वाला. आगे कप्तान रोहित को बेहद सुझबूझ और एक रणनीति के तहत ही मैदान में उतरकर विरोधियों को मात देनी पड़ेगी. 14 तारीख को पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच पर तो पूरी दुनिया की निगाहे लगी रहेंगी. हालांकि, भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया है.

वर्ल्ड कप जीते तो तीसरे कप्तान बनेंगे रोहित

अगर भारतीय टीम वनडे विश्व कप जीत जाती है, तो रोहित शर्मा, कपिलदेव, महेंद्र सिंह धोनी के बाद तीसरे कप्तान होंगे. 1983 में कपिलदेव की अगुवाई में भारतीय टीम ने लॉर्डस में विश्व कप का खिताब जीता था. वही, 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में मुंबई में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चुमी थी. खैर अभी तो टूर्नामेंट के शुरुआती चरण ही चल रहें है. लिहाजा, आगे क्या होगा , ये तो देखने वाली बात होगी. लेकिन, जिस तरह के जानदार और जबर्दस्त फॉर्म में रोहित और उनकी टीम को देखने को मिल रही है. इससे तो इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय टीम विश्व कप नहीं जीत सकती.

 

Published at:12 Oct 2023 05:45 PM (IST)
Tags:Rohit Sharma world championRohit Sharma Record breaking inningsRohit sharma leadershipindia can win world cup 2023
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.