टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मई का महीना लगभग खत्म होनेवाला है,जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं गर्म तेज हवाओं की वजह से लोग लू का शिकार हो रहे हैं.जिससे लोगों की तबियत खराब हो रही है.तेज धूप में निकलने की वजह से लोगों का डिहाईड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन गर्म पानी पीयें ठंडा पानी पीयें या पानी पीने का सही समय क्या है,इसकी जानकारी ज्यादतर लोगों को नहीं है.
जानें गर्मियों में पानी पीने का सही समय और तरीका
आपको बताये कि गर्मी के दिनों में तेज धूप में निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से हाईड्रेट करने की तलाश दी जाती है, लेकिन जब आप तेज धूप से आकर जब ठंडा पानी पीते है, तो इससे आपकी तबियत खराब हो सकती है, इसलिए हम आपको आज पानी पीने का सही टाईम और तरीके के बारे में बतायेंगे, जिससे आपकी सेहत खराब नहीं होगी.
धूप से घर आकर भूलकर तुरंत ना पीयें पानी
आपको बतायें कि गर्मी के मौसम में जब आप तेज धूप से आते है, तो आपके शरीर का तापमान बढ़ा हुआ रहता है, ऐसे भूलकर भी आपको तुरंत फ्रिज में रखा ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. आपको पहले अपने शरीर के तापमान को सामान्य करना है, इसके बाद ही पानी पीना है. यदि गर्मी के दिनों में बाहर से आकर आप ठंडा पानी पी लेते हैं, तो इससे आपकी सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसकी वजह से आपके ब्रेन पर भी इसका गहरा असर पड़ता है.
गलत समय पर पानी पीनें से होस सकते है कई नुकसान
आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप से आकर आपको थोड़ी देर तक शरीर को आराम देना चाहिए फिर 5 से 10 मीनट के बाद ही बैठकर पानी पीना चाहिए.वहीं आपको याद रहे है कि ठंडा पानी नहीं पीना है, आपको नॉर्मल पानी ही पीना है.यदि आप बाहर से आकर ठंडा पानी पी लेते है, तो आपको ठंडा गर्म की शिकायत हो सकती है,जिससे आपको लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं पेट दर्द, चक्कर की समस्या, उल्टी, और अपच की भी समस्या हो सकती है.
बाहर से आकर 5 से 10 मीनट तक शरीर को दें आराम
इसलिए आपको सबसे जरुरी बात याद रखनी है कि बाहर से आकर हमेशा नॉर्मल पानी3 ही पीना है, वो 5 से 10 के बाद ही पीना है. यदि आप बाहर से आकर पूरा ठंडा पानी पी लेते है, तो आपका बॉडी का टेंपरेचर अचानक बदल जाता है, जिससे आपको सर्दी जुकाम के साथ बुखार का भी हो सकता है.