रांची(RANCHI)- झारखंड में ईडी के बाद अब एसीबी भी रंग में आती दिख रही है. एसीबी की टीम ने जमशेदपुर, सेल्स टैक्स कार्यालय में छापामार कर एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है.
दरअसल एक व्यापारी ने एसीबी की टीम को इस बात की शिकायत की थी कि उससे जीएसटी प्रमाण पत्र के नाम पर जमशेदपुर, सेल्स टैक्स कार्यालय में कार्यरत सुबोध सिंह के द्वारा 30 हजार रुपये की घूस की मांग की जा रही है. जिसके बाद एसीबी के अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच शुरु हुई. प्रारम्भिक जांच में व्यापारी की शिकायत सही पायी गयी, शिकायत की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने भ्रष्ट क्लर्क को रंगेहाथ पकड़ने की रणनीति बनायी है और आखिरकार सुबोध सिंह को तीस हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
सोनारी स्थित कार्यालय में पूछताछ जारी, कई ठिकानों पर छापामारी की खबर
फिलहाल सुबोध सिंह से सोनारी स्थित कार्यालय में पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही एसीबी की दूसरी टीम सुबोध सिंह के सिदगोड़ा स्थित आवास और दूसरे कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. अभी तक एसीबी की टीम इस मामले में कोई जानकारी देने में बच रही है.
देखना होगा कि कहीं सुबोध सिंह के पास से भी कुबेर का खजाना तो नहीं निकलता है. ईडी के द्वारा वीरेन्द्र राम की गिरफ्तारी के बाद माना जाता है कि झारखंड में जहां भी हाथ डाला जाय, एक ना एक धनकुबेर जरुर निकल आता है. लेकिन फिलहाल इस मामले में एसीबी के खुलासे का इंतजार है.