रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. पहले चंपाई और अब लोबिन भी भगवा रंग में रंग गए है. दोनों नेता कभी गुरुजी के साथी रह चुके है. आधी उम्र झामुमो में बिताने के बाद अब नए अध्याय की शुरुआत कर दिया है. लेकिन अभी और भी नेता झामुमो को अलविदा कह कर भाजपा में अपना भविष्य देख रहे हैं. भाजपा अंदर खाने कई कद्दावरों को पार्टी में शामिल करने की तैयारी चल रही है. खुद भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमन्ता बिस्वा सरमा ने इसकी पुष्टि की है.
बोरियों के पूर्व विधायक लोबिन हेमब्रम ने क्या कहा
दरअसल हाल के दिनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा में बगवात का झण्डा सबसे पहले बोरियों के पूर्व विधायक लोबिन ने बुलंद किया है. जिसमें उन्हे अपनी विधायकी से भी हाथ धोना पड़ गया. इसके बावजूद लोबिन झामुमो के खिलाफ आवाज उठाते रहे. लंबा समय हरियाली में बिताने के बाद अब भगवा रंग में रंग गए है. साथ ही कई गंभीर आरोप झामुमो पर लगाया है.लोबिन ने आरोप लगाया की जिस पार्टी में अपना खून पसीना जवानी सब दे दिया. आज उस पार्टी में किसी सीनियर का कोई सम्मान नहीं है. लोबिन ने भी इशारा करते हुए कहा कि अभी और भी कई लोग भाजपा में शामिल होंगे.
अभी शुरुआत हुई है चंपाई और लोबिन के बाद कई नेता क़तार में : हिमंता
इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का राज है. लेकिन आज उन्ही की अस्मिता दाव पर लगी है. राज्य के एक हिस्से में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है और वोट बैंक के लिए सरकार संरक्षण देने में लगी है. हिमन्ता ने कहा कि झारखंड एक खुशहाल प्रदेश है. इस जगह से जो भी लोग प्यार करते हैं वह इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जो लोग लूटने में लगे हैं वह इस गंभीर मुद्दे पर राजनीतिक करने में लगे हैं. लेकिन कई ऐसे नेता है जो झामुमो के रवैये से खुश नहीं हैं. वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. अभी शुरुआत हुई है चंपाई और लोबिन के बाद कई नेता कतार में लगे हैं. समय आने पर सभी तस्वीर साफ हो जाएगी.