रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की बागडोर संभालने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेल की व्यवस्था पहले सुधारने की कोशिश करेंगे.जब पिछली बार-बार मुख्यमंत्री थे उन्होंने कई बदलाव जेल को लेकर किए थे. जिसे कैदियों को बेहतर व्यवस्था मिल सके हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जब प्रोजेक्ट भवन पहुंचे तो मीडिया से बात करते हुए कहा की जेल की व्यवस्था अब पहले से बेहतर होगी.
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार जब बनी थी, तो जेल को लेकर कई चीजों में बदलाव किया था जिससे वहां बंदी को बेहतर सुविधा मिल सके लेकिन इस बीच वह खुद जेल में रहकर आए हैं. तो तमाम चीजों को नजदीक से देखा है. जेल के अंदर की जिंदगी कैसी होती है,कैसे सुविधा वहां पर मिलती है। अब कोशिश होगी कि जो परेशानी जेल में है उसे दूर कैसे किया जाए.
हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई सरकार ने कई कामों को आगे बढ़ाया.अब फिर से जब उनके हाथ में सत्ता की बागडोर है
कम समय में सभी अधूरे काम को अंजाम तक पहुंचना है.कई योजनाएं हैं जिस धरातल पर लाना है. विधानसभा का चुनाव भी नजदीक है तो काफी कम समय में ज्यादा मेहनत से काम सरकार को करना है. इस बीच हेमंत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए भी कहा कि षड्यंत्र खूब रचा गया था लेकिन तमाम षड्यंत्र का अंत हो गया.