टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोविड-19 महामारी के ताजा तूफान से चीन पूरी तरह से लड़खड़ा रहा है. कई अन्य देश जापान, ब्राजील, सिंगापुर,दक्षिण कोरिया भी इसकी चपेट में है. लेकिन जहां से इस महामारी की उत्पत्ति हुई वह अब आंकड़ों को छुपाने में लगा हुआ है. अपने देश के अंदर चलने वाले सोशल मीडिया पर उसने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राइटर्स के अनुसार, चीन काफी संकट से गुजर रहा है. वहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
आंकड़े जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध
चीन की जिनपिंग सरकार ने साफ तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को निर्देश दिया है कि कोरोना से जुड़े कोई भी आंकड़े वह जारी नहीं करें. सिर्फ सरकार तक ही सीमित रहे. सार्वजनिक रूप से आंकड़ों को जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के इस व्यवहार पर चिंता जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही चीन से कहा था कि महामारी की ताजा स्थिति के बारे में जानकारियां वैश्विक स्तर पर शेयर की जानी चाहिए ताकि पूरी दुनिया से इस महामारी को खत्म किया जाए.
दवाइयों की भारी किल्लत
चीन में स्थिति यह है कि वहां हर दिन एक लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. दवाइयों के लिए भीड़ टूटी हुई है. किसी-किसी शहर में तो स्थिति ऐसी है कि दवाई लेने के लिए दुकानदार से मारपीट तक हो जा रही है. हॉस्पिटल में बेड का अभाव है. ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए हैं. श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लंबा समय लग रहा है. महामारी से हुई मौत के आंकड़े नहीं जारी किए जा रहे हैं ताकि इसका अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर असर ना पड़े.