टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रांची में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी व प्री-नर्सरी क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. शहर के प्रमुख टिनी टॉट स्कूलों जैसे सेंट मैरी, लोयोला कॉन्वेंट और कई अन्य संस्थानों में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध हैं. दिसंबर से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया चलने की संभावना है. छोटे बच्चों के लिए दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावकों ने स्कूलों में दस्तावेज़ तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
कई स्कूलों ने एडमिशन प्रक्रिया को डिजिटल मोड में भी उपलब्ध कराया है. वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है, वहीं कुछ स्कूल अब भी ऑफलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था रखते हैं. एडमिशन के समय बच्चों के साथ अभिभावकों का इंटरैक्शन भी कराया जाएगा, ताकि स्कूल के वातावरण के अनुसार बच्चे की क्षमता को समझा जा सके.
इन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान स्कूलों की ओर से कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं. अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इन कागज़ों को पहले से तैयार रखें:
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate): बच्चे की उम्र का वैध प्रमाण.
माता-पिता का पहचान और निवास प्रमाण (Parent’s ID/Address Proof): आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल आदि स्वीकार्य हैं.
बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो (Child’s Photo)
माता-पिता की फोटो (Parents’ Photo)
टीकाकरण रिकॉर्ड (Vaccination Record): कुछ निजी व सरकारी स्कूल इसे अनिवार्य करते हैं.
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate): यदि बच्चा SC/ST/OBC श्रेणी से है.
EWS/BPL प्रमाण पत्र: संबंधित श्रेणी के लिए.
सिंगल गर्ल चाइल्ड हलफनामा: यदि बच्चा इस श्रेणी में आता है.
नन्हे बच्चों के लिए बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
रांची में बेहतरीन शिक्षा और गतिविधि आधारित लर्निंग के कारण अभिभावकों की पहली पसंद कुछ चुनिंदा स्कूल ही रहते हैं. ऐसे में सीमित सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ जाती है. कई स्कूल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फॉर्म स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ संस्थान इंटरैक्शन के आधार पर नामांकन सुनिश्चित करते हैं.
मॉडर्न टीचिंग मेथड्स को लेकर स्कूल तैयार
प्री-नर्सरी और नर्सरी स्तर पर स्कूलों ने डिजिटल लर्निंग, मोंटेसरी मॉडल, फन एक्टिविटी बेस्ड क्लासेज़ और स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्ले-वे मेथड से बच्चे आसानी से सीखते हैं और आगे चलकर मजबूत नींव बनती है.
अभिभावकों से अपील
स्कूलों की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलत जानकारी न दें. सभी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी और मूल प्रतियां साथ रखें. वहीं, इंटरैक्शन से पहले बच्चे पर दबाव न बनाएं ताकि वह सहज तरीके से अपनी बात सामने रख सके.
नया सत्र शुरू होने में अभी समय है, लेकिन एडमिशन प्रक्रिया तेज हो चुकी है. रांची के अभिभावक अब अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुरुआत यहीं से करने की तैयारी में जुट चुके हैं.
