रांची(RANCHI): ज़िले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद नॉन वेज प्रेमियों में दहशत हो गई है. लोगों ने डर कर अंडा और चिकन खाना बंद कर दिया है. इसी बीच रांची के होटवार स्थित रीजनल पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (Avian Influenza) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. प्रशासन की टीम ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पोल्ट्री फार्म के 1745 मुर्गियां सहित 2196 पक्षियों को मार दिया था. वहीं 1697 अंडे नष्ट कर दिए गए थे.
दो डॉक्टर सहित 6 स्टाफ संक्रमित
वहीं अब बढते बर्ड फ्लू को देखते हुए रीजनल पोल्ट्री फार्म के दो डॉक्टर सहित 6 स्टाफ को क्वारेंटाइन किया है. साथ ही होटवार स्थित JSIA सरकारी भवन को बर्ड फ्लू वार्ड बनाया गया है. वहीं संक्रमित स्टाफ की जांच के लिए दिल्ली और रांची से टीम पहुंच हुई है. टीम के द्वारा संक्रमित लोगों का सैंपल लिया गया है. रीजनल पोल्ट्री फार्म होटवार में कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है. वही एपी सेंटर के 200 मीटर के दायरे को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी
आपको बता दे की रांची में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी ,और जिला प्रशासन को कई निर्देश भी दिए गए थे. एसओपी (SOP) के मुताबिक एपीसेंटर के 1 किलोमीटर से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के पक्षियों को बाहर से मंगाना, क्षेत्र से बाहर ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रशासन द्वारा संबंधित क्षेत्र के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया था. रैपिड रिस्पांस टीम को घर-घर जाकर सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई थी ताकि किसी भी दुकान या ठेला पर मुर्गी अंडा मिले to उसे ज़ब्त कर लिया जाए.
रिपोर्ट: महक मिश्रा