टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से अडाणी समूह को लगे झटके के बीच गौतम अडाणी के लिए एक बड़ी उपलब्धि यह है कि इजराइल में उन्होंने बहुत बड़ा निवेश किया है. इजराइल में अडाणी समूह ने बहुत रणनीतिक रूप से हाइफा बंदरगाह को टेकओवर किया है. 1.2 अरब डॉलर में इसे लिया गया है.
अडाणी समूह के लिए यह बड़ी डील बहुत महत्वपूर्ण है. इजराइल के इस बंदरगाह यानी पोर्ट पर कंपनी का मालिकाना हक हो गया है. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोली लगाई गई थी जिसमें अडाणी समूह को सफलता मिली.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने इस डील पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत और इजरायल के बीच संपर्क और मजबूत करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा अडाणी समूह राजधानी तेल अवीव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेबोरेटरी भी स्थापित करेगा.
समूह के मालिक गौतम अडाणी ने कहा है कि रियल स्टेट में भी वे काम करेंगे. मालूम हो कि हाइफा बंदरगाह मालवाहक पोतों के मामले में इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है. पर्यटन के लिहाज से यह सबसे बड़ा बंदरगाह माना जाता है. अडाणी समूह की कंपनियों से जुड़े लोगों या शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है.