टीएनपीडेस्क(TNPDESK): बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही है. दरअसल करोड़ों के कर्ज में डूबे राजपाल यादव की उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर स्थित सेठ एनक्लेव में मौजूद करोड़ों की संपत्ति बैंक ने जब्त कर लिया है. बता दें कि फिल्म अता-पता लापता के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई की बांद्रा ब्रांच से पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से लिए गए लोन को राजपाल यादव नहीं चुका पाए इसके बाद बैंक ने एक्शन लेते हुए उनके करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया है.
बैंक के अधिकारी ने किया गोपनीय कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मुंबई सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अधिकारी गोपनीय ढंग से उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्रवाई शुरू करते हुए लोन से जुड़े उनके प्रॉपर्टी पर ताला लगा कर बैंक का बैनर लगा दिया. उसमें लिखा हुआ था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई की है, इस पर किसी तरह की कोई खरीद बिक्री न की जाए. इसके बाद सोमवार की सुबह बैंक के अधिकारी प्रॉपर्टी पर पहुंचे और इसे जब्त कर लिया.
अभिनेता ने लिया था पिता के नाम से लोन
दरअसल राजपाल यादव के द्वारा अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई के ब्रांच से एक बड़ा लोन लिया गया था. इसके बाद लोन की भुगतान समय से न करने पर बैंक की ओर से कड़ी कार्रवाई करते हुए संपति को जब्त कर लिया गया है.