टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक आया था.प्रमुख रूप से हास्य किरदार को बखूबी निभाने वाले सतीश कौशिक का आज तड़के निधन हो गया. उनका जन्म 1956 में हुआ था. सबसे पहले इस दुखद समाचार की जानकारी उनके पुराने मित्र रहे अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी है. बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक 8 मार्च को अपने किसी मित्र से मिलने के लिए गुरुग्राम गए थे वहां से लौटने के दौरान उन्हें कार में हार्ट अटैक आया.
सतीश कौशिक 100 से अधिक फिल्मों में काम किया.कई फिल्मों के उनके किरदार लोग हमेशा याद रखेंगे. 'मिस्टर इंडिया' में कैलेंडर का किरदार लोगों को बहुत भाया. लोग उनके अभिनय से गुदगुदाने को मजबूर हो जाते थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' से की थी.पेजर के नाम से उनका अभिनेत्री फिल्में हमेशा से याद रहेगा. सतीश कौशिक को उनके हास्य अभिनय के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. उन्होंने कई फिल्मों में गंभीर किरदार भी निभाए.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म जगत के कई लोगों ने शोक जताया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एक जिंदादिल कलाकार के निधन पर गहरा शोक जताया है. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए दुख जताया कि यह सत्य है कि एक दिन मृत्यु आएगी ही, लेकिन अपने मित्र के संबंध में यह लिखना पड़ेगा यह कभी सोचा नहीं था.