पलामू (PALAMU) : पलामू के एक मुहल्ले में किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय युवती ने लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी अजीत प्रसाद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करायी है.
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है. युवती ने आरोप लगाया है कि वह मेदिनीनगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है. वर्ष 2022 में गांव में पढ़ाई के दौरान लातेहार जिला मनिका थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी अजीत प्रसाद ने उससे दोस्ती की. वर्ष 2024 में मेदिनीनगर किराए के मकान में आकर शादी का झांसा देकर शोषण किया. जब उसने अजीत से शादी करने की बात की तो उसने इनकार कर दिया. उल्टे आरोपी उसके पिता को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए नगद एवं चियांकी स्थित उसका घर लिखने का दबाव देने लगा. इससे मना करने पर युवक अन्य तरीके से धमकी दे रहा है. फिलहाल पुलिस की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.