जहानाबाद(JAHANABAD):दुनिया में मां बाप के बाद अगर भगवान का स्वरूप किसी को दिया जाता है तो वह हमारे शिक्षक होते हैं.हमारे गुरु होते हैं. कहा जाता है कि एक गुरु समाज का आईना होता हैं और वो जो शिक्षा प्रदान करते हैं वह कोई नहीं कर सकता, लेकिन क्या हो जब वहीं गुरु अपशब्द बोलने पर उतारू हो जाए. खबर बिहार के जहानाबाद से है जहां की केंद्रीय विद्यालय में पोस्टेड एक महिला शिक्षिका ने बिहार को लेकर बहुत सारी आपत्तिजनक बातें कहीं है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें पूरा मामला
बिहार के शिक्षकों को लेकर आए दिन खबरें सामने निकल कर आती हैं,और बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बिहार के शिक्षक आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं.एसी बीच जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय की एक महिला शिक्षिका का वीडियो सामने आया है. जो बिहार सहित अन्य राज्यों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहती नजर आ रही है और गालियों का प्रयोग कर रही है. और वे वीडियो इसलिए बना रही है क्योंकि वह अपनी पोस्टिंग से नाराज हैं और वीडियो में भी यही बात वे कहते नजर आ रही हैं.
पढ़ें मामले पर शिक्षिका ने क्या कहा
हालांकि जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो शिक्षिका ने कहा कि ये उनका निजी मामला है और वह जो चाहे बोल सकती हैं,उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज किया है.जबकि विद्यालय के प्रिंसिपल का भी यही कहना है कि ये उनका निजी मामला है.भले ही ये मामला निजी हो लेकिन क्या आप जिस राज्य में रह रही हैं और जिस राज्य में नौकरी कर रही है क्या उस राज्य के बारे में इस तरह की अशोभनीय बातें कहना सही है ? और इस तरह की बातें कह कर सोशल मीडिया पर डालना कहां तक उचित है.