टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इस वक्त देश में महाकुंभ का क्रेज देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. रोजाना करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं. देश विदेश से श्रद्धालु पवित्र स्नान करने त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं. साधु-संतों से लेकर पॉलिटिकल लीडर्स, बिजनेसमैन सहित कई विदेशी भी अब तक संगम में स्नान कर चुके हैं. इस महाकुंभ मेले में साधु-संतों की टोली से लेकर कई ऐसे शख्स पहुंचे, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इसी बीच महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंची एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी भी सुर्खियों में आ गई हैं.
महाकुंभ में संगम में डूबकी लगाने पहुंची तनिषा मुखर्जी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यूजर्स तनिषा को डूबकी लगाने को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी भगवा रंग की साड़ी पहने महाकुंभ पहुंची. यहां उन्होंने डूबकी भी लगाई. लेकिन डूबकी लगाने के दौरान वह फोटोशूट भी कराते हुए दिखाई दे रही हैं. डूबकी लगाने का वीडियो बनवा रही हैं. यहां तक कि डूबकी लगाते हुए वह कई पोज दे रही हैं और जिसका रीटेक भी लिया जा रहा है.
ऐसे में तनिषा के इस अंदाज को देख कर हर कोई यही कह रहा है कि यह आस्था की डूबकी है या फिर फिल्मी शूट. यूजर्स इसे आस्था के साथ मजाक करना बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि संगम में डूबकी सभी आत्मा की शुद्धि के लिए करते हैं पर यहां तो पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘नमस्कारम! कृप्या कोई इन्हें डुबकी लगाने का सही तरीका बताए.’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ‘आस्था कि डूबकी कम पूल पार्टी करने आई हैं ज्यादा लग रहा है. बता दें कि, तनिषा अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गई हैं.