टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में बम्पर भर्ती निकाली गई है. बता दें कि ये भर्ती प्रक्रिया जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों के लिए निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर एग्जिक्यूटिव के कुल 496 पदों को भरा जाएगा.आवेदन प्रक्रिया आज यानि 1 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से साइंस और मैथ विषय के साथ तीन वर्षीय बीएससी फुल टाइम रेगुलर डिग्री का होना अनिवार्य है. या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बीई-बीटेक डिग्री होना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Railway Job: 10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा(Age Limit)
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 27 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वहीं सामान्य व जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातित और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें कि उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. वहीं सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. अच्छी बात ये है कि परीक्षा में नेगिटव मार्किंग नहीं है.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
-
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
-
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
-
मांगे गए सभी important document अपलोड करें.
-
Application Fee का भुगतान करें.
-
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट कर के रख लें.