मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनौली गांव में गुरुवार शाम बकरी द्वारा मकई का खेत चरने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सुनैना देवी, पति ज्योतिक सहनी, के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
आरोपियों ने महिला को बांधकर लाठी-डंडे से पीटा
ग्रामीणों ने बताया आरोपियों ने महिला को बांधकर लाठी-डंडे से पीटा. पिटाई के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति-पत्नी दोनों को बांध कर रखा था. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मृतका के पति ज्योतिक सहनी को छुड़ाया. लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी.
मकई चरने को लेकर विवाद
सूचना मिलते ही 3 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें मनियारी थाना, कुढ़नी थाना और तुर्की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बकरी के खेत में घुसकर मकई चरने को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट में महिला की जान चली गई.
एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी ने बताया कि इस मामले में कुल चार लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने एक महिला, चिंता देवी (पति धनेश्वर सहनी) को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.
