सीतामढ़ी( SITAMARHI): मोहब्बत में इंसान क्या से क्या नहीं कर देता है । जिस प्यार के खातिर वह जेल में बंद है, उसी से उसने शादी हाथ में हथकड़ी पहनकर की । यह शादी सुर्खियों में तो है ही, इसके साथ ही बेहद दिलचस्प भी है। दरअसल अपने प्रेमिका के अपहरण मामले में जेल में बंद कैदी का कोर्ट के आदेश के बाद विवाह हुआ.। सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी अर्चना के अपहरण मामले में राजा जेल में बंद था । बताया जा रहा है कि राजा और अर्चना एक दूसरे से प्यार करते थे । एक दिन अचानक , उसने अपनी प्रेमिका अर्चना को लेकर फरार हो गया । जिसके बाद अर्चना के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया । इस मामले में राजा 7 महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है । कोर्ट के आदेश के बाद शादी अर्चना से करा दी गई। हालाकि शादी संपन्न होने के बाद राजा वापस फिर से सीतामढ़ी जेल चला गया । इस अनोखी और हैरान करने वाली शादी का गवाह दोनों परिवार के साथ-साथ पुलिसवाले भी बनें। दोनों के परिवार ने इस पर अपनी सहमति भी जताई । फिलहाल, राजा के जेल से बाहर निकलने का इंतजार सभी कर रहें हैं।
एक शादी ऐसी भी, हाथ में हथकड़ी पहनकर लिए सात फेरे, अपनी प्रेमिका की मांग में भरा सिंदुर
Published at:21 May 2023 03:52 PM (IST)