पटना(PATNA): इश्क और प्यार का मज़ा लीजिए थोड़ा इंतज़ार का मज़ा लीजिये वैलेटाइन डे आते ही क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या नौजावान सभी इस प्यार के पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं. जीता जागता उदाहरण आपको इस रोमांस के पिच पर क्रिकेट के माध्यम से मिल जाएंगे. राजधानी पटना सिटी में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर प्रेमी जोड़े का रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया. पटना सिटी के मंगल तलाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में वैलेंटाइन वीक के मौके पर एक अनोखा क्रिकेट मैच देखने को मिला. जिसमें सिर्फ प्रेमी जोड़े ही हिस्सा ले कर खेल के मैदान में उतर सकते थे.ये मैच सिर्फ प्रेम विवाह करनेवाले लोगों के लिए था. दो टीम बनाई गई थी. वैलेंटाइन डे कप के लिए "मोहब्बत" इलेवन और "इश्क" इलेवन के बीच टक्कर हुआ. एक ओर से प्रेमी थे तो दूसरी ओर से प्रेमिका थी. आशिकी की सजी पिच पर दोनों ओर मोहब्बत के दीवाने-परवाने चौके-छक्के लगा रहे थे. यह आयोजन जगुआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से किया गया था जिसके सचिव शिवानी राय ने खुद प्रेम विवाह किया था.
इस मैच में ‘मोहब्बत इलेवन’ और ‘इश्क इलेवन’ टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों टीमों को विजयी घोषित किया गया. बता दें कि इश्क इलेवन टीम की कप्तान मीनू जायसवाल थीं, तो वहीं मोहब्बत इलेवन टीम की कप्तानी तरुणा रॉय थी. इस चैंपियनशिप में दो मैच हुए, जो 20-20 ओवर के थे. पहली इनिंग में 10 ओवर तक प्रेमिका ने मैच खेला और उसके बाद बचे हुए 10 ओवर में प्रेमी ने बैटिंग की.