नालंदा(NALANDA): बिहार के नालंदा में शनिवार को खेलने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. मामला चेरो थाना अंतर्गत बिरजू मिल्की गाँव का है. मृतक स्व. गुड्डू कुमार का 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है. देर शाम पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
तार की चपेट में आने से साहिल की मौत
घटना के संदर्भ में किशोर के परिजनों ने बताया कि शनिवार को खेलने के दौरान साहिल एक बेल के पेड़ पर चढ़ गया था. जहां से 11 हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार गुजर रही थी. उसी के संर्पक में आने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद इस बात की जानकारी ग्रामीणों के परिवार वालों को पता चला. जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पूर्व किशोर के पिता की मौत बीमारी की वजह से हो चुकी है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार वालों के चीत्कार से गाँव का माहौल गमगीन हो गया.
पुलिस करेगी कार्रवाई
वहीं करंट से मौत की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. चेरो थाना प्रभारी ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.