रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले के चुट्टू पालू घाटी में आज (शुक्रवार) एलपीजी गैस से भरा टैंकर गड़के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद एनएच-33 पर घाटी वाला इलाका पूरी तरह जाम हो गया. हालांकि गनीमत रही कि टैंकर से गैस लीक नहीं हुई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए हाइड्रा, क्रेन और फायर ब्रिगेड को बुलाया. घटनास्थल पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है.
जानें कैसे हुआ हादसा?
टैंकर चालक मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि वह घाटी के ऊपर रुका था और चाय पीकर गाड़ी चलाने लगा था. घाटी में आगे बढ़ने पर उसने देखा कि एक ट्रेलर खराब हो गया है. जैसे ही उसने ट्रेलर को पार करने की कोशिश की, रेलवे स्लैब से लदा एक खुला ट्रेलर उसे पीछे से टक्कर मारते हुए हजारीबाग की ओर भाग गया. इस टक्कर के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. घटना के बाद घाटी में जाम की स्थिति बन गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस यातायात को सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है.