टीएनपी डेस्क: कहा जाता है कि सांप अगर किसी के पीछे पड़ जाए तो उसे वह मरते दम तक नहीं छोड़ता. अब तक ऐसा सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही देखने को मिला है कि एक सांप अपना बदला लेने के लिए एक इंसान के पीछे पड़ जाता है और अपना बदला लेने के बाद ही उसे छोड़ता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया जिसने इस सांप वाले वाक्या को सच साबित कर दिया. फतेहपुर जिले के विकास दुबे को एक ही सांप ने लगभग 7 से 8 बार काटा. इतना ही नहीं, लंबे समय तक विकास और उसके परिवार वाले उस सांप से परेशान भी रहे. अब एक बार ऐसा ही कुछ हैरतअंगेज मामला राजस्थान के करौली से सामने आया है. जहां एक सांप एक परिवार का जानी दुश्मन बन गया है. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद से आसपास के सभी लोग सांप के खौफ में हैं.
राजस्थान के करौली जिले का है मामला
राजस्थान के करौली जिले के मांची थाना इलाके का डगरिया गांव इस वक्त सांप के खौफ में जी रहा है. यहां एक सांप ने एक परिवार में तांडव मचा दिया है. दो दिन पहले ही सांप के काटने से इस परिवार ने एक पिता और पुत्र को खोया था. अब एक बार फिर इस सांप ने वापस से उसी परिवार के दो लोगों को काट लिया है. इसके अलावा सांप ने पड़ोस की एक महिला को भी डंस लिया है. सभी पीड़ितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सांप के खौफ में न केवल पीड़ित परिवार बल्कि सभी गांव वाले हैं. सभी लोग सतर्कता बरतने के साथ-साथ अब उस सांप को पकड़ने में जुट गए हैं.
दो दिन पहले ही पिता-पुत्र की हुई सर्पदंश से मौत
बता दें कि, पीड़ित परिवार में दो दिन पहले ही सांप ने 37 वर्षीय नगेंद्र और उसके चार साल के बेटे को काट लिया था. जिसके बाद दोनों की इलाज के कारण दर्दनाक मौत हो गई. इस सदमे से परिवार उभरा नहीं था कि एक बार फिर एक घटना घट गई. बीते दिन बुधवार को ही एक बार फिर सांप ने मृतक के भाई और उसके बेटे को डंस लिया. साथ ही एक पड़ोस की महिला को भी काट लिया.
वहीं, सांप के काटने से घायल 47 वर्षीय बाबू सिंह ने बताया कि, वह, उनका 18 वर्षीय बेटा दीपेंद्र और 31 वर्षीय भतीजा नागेंद्र एक ही कमरे में मंगलवार की रात सोये हुए थे. बुधवार अलसुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर उन्हें उनके शरीर पर कुछ महसूस हुआ. इस पर उन्होंने जाग कर लाइट चालू किया तो देखा तो एक सांप उनकी शर्ट में घुसा हुआ था. उन्होंने शोर मचाकर सांप को अपनी शर्ट से बाहर निकाल कर फेंक दिया. जिससे सांप निकल कर उनके भतीजे नागेंद्र के पास चला गया. वहीं, जब उन्होंने अपने बेटे की तरफ देखा तो उसके पैर पर पहले से ही सांप के काटने का निशान था.
सांप के काटने के बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, गांववालों ने एक सांप को खोज कर मार डाला है. साथ ही गांव वाले एक और सांप के होने का अंदाजा लगा रहे हैं.