TNP DESK- हाल के दिनों में अस्पताल में आग लगने की बहुत सारी घटनाएं सुनने में आई हैं .इन घटनाओं में कई मरीजों की मौत हो गई है. सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही की वजह से इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है. तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक ऐसा ही हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हैं.
मरीजों की मौत के बारे में क्या है स्थिति
आग लगने की घटना गुरुवार की शाम हुई जिसमें 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है. 22 लोग घायल बताए गए हैं. डिंडीगुल के निजी अस्पताल में यह आग लगी. आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस पहुंचकर अस्पताल में फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ.
आग लगने की वजह से अस्पताल के वार्ड में फंसे हुए लोग बेहोश हो गए थे.ऐसे छह लोगों को जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई.मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.
जिला कलेक्टर के अनुसार आग लगने की इस घटना की जांच की जा रही है. इस निजी अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.वैसे इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.