टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : लोग अक्सर अपनी मन पसंदीदा चीजों को खरीदने के लिए सेविंग्स करते हैं. कुछ लोग बैंक में जमा करते हैं तो वहीं कुछ कैश इकट्ठा करते हैं. काइयों को तो छोटी छोटी चीजों के लिए गुल्लक में सिक्के जमा करते देखा गया है. मगर आपने कभी किसी को बोरी भर सिक्का जमा कर गाड़ी खरीदते सुना है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति बोरी में सिक्का भर कर स्कूटर खरीदने शोरूम जाता दिख रहा है. यह मामला असम का है. स्कूटर खरीदने आए इस शख्स का नाम सैदुल हक बताया जा रहा है जो कि असम के सिफाझार इलाके का रहने वाला है.
शोरूम के लोग हुए हैरान
जब ये व्यक्ति सिक्खों से भारी बोरी लेकर शोरूम के अंदर गया तो वहाँ मौजूद कर्मचारी भी उसे देख हैरान हो गए. वह सिक्कों से भरी बोरी के साथ शोरूम में बेधड़क घुस जाता है. बता दें की बोरी में 5 और 10 के सिक्के भरे पड़े थे. इसके बाद शोरूम के कर्मचारी सैदुल हक को फार्म भरने के लिए देते हैं. फार्म भरने के बाद अपने सिक्कों की बोरी को खोलते हैं जिसके बाद उन सभी सिक्खों को शोरूम में गिनते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है की बोरे में कुल 90,000 की राशि थी. जिसके बाद शो रूम के मालिक ने उसके लगन को देखते हुए अपनी खुशी जताई और उससे पैसे लेकर उसे स्कूटर भी दिया. शो रूम के मालिक ने कहा कि मैंने टीवी पर कई बार ऐसी बातें सुनी हैं की सामने से ऐसी लग्न को देख मुझे काफी खुशी हुई. मैं चाहता हूं की ये व्यक्ति आगे चलकर कार भी खरीदे.
कैसे किया सिक्का जमा
इतना सिक्का जमा करने में कितना वक्त लगा होगा ये सवाल हर किसी के मन में बेशक होगा. इसी सवाल का जवाब देते हुए स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने बताया कि , ‘मैं बड़गांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं. मेरा सपना था कि मैं एक स्कूटर खरीदूं. मैं 5 से 6 साल से सिक्के जुटा रहा था. मेरा सपना पूरा हो गया है. मुझे कामयाबी मिल गई है. मैं सच में बहुत खुश हूं.’