टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-ब्रिटेन में एक नर्स इतनी बेरहम बन गयी या फिर कहिए जीते जी हैवान बन गई. जिसने सात बच्चों को मौत की नींद सुला दिया. उसके मारने के तरीके भी अजीबों-गरीब थे. जिसके बाद वह काफी समय के बाद कानून के शिकंजे में आ गई. ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ ने सात बच्चों की हत्या की दोषी नर्स लुसी लेटबी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभायी.
निर्मम तरीके से बच्चों की हत्या
लुसी लेटबी ने बच्चों के बड़ी बेरहमी से हत्या की थी. उसने शिशुओं को अलग-अलग तरीकों से मार डाला था. लेटबी ने मासूमों को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा, उसने बच्चों को उनके रक्तप्रवाह या दूध पिलाने वाली नलिकाओं में हवा का इंजेक्शन देकर मारा. या फिर अधिक दूध पिलाकर उसकी जान ले ली . कभी-कभी उसने इंसुलीन के इंजेक्शन से जहर देकर मार डाला. अपनी इन खौफनाक करतूतों पर जरा से भी उसे इल्म नहीं था. इसकी बाजाय वह मजे में अपनी सहकर्मियों को परेशान करने वाला मैसेज भेज रही थी. उसकी यही मैसेज टेक्सट बन गये. जो अंत में उसके खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत बने. उसके टेक्स्ट मैसेज से ही मालूम पड़ा की उसने बच्चों को मारकर अपने समकर्मियों से संपर्क कर सहानूभूति हासिल करने की कोशिश की थी.
मैं शैतान इंसान हूं
लुसी लेटबी की गिरफ्तारी के बाद , पुलिस को उसके घर से एक पोस्ट-इट नोट भी मिला जिसमें खुद को शैतान लिखा था. "मैं बुरी हूं, मैंने यह किया और मैंने उन्हें जानबूझकर मार डाला क्योंकि मैं बहुत अच्छा नहीं हूं। मैं एक शैतान व्यक्ति हूं।''
भारतीय मूल के डॉक्टर जयराम ने बताया कि जून 2015 में तीन बच्चों की मौत के बाद उन्होंने और अन्य डॉक्टरों ने चिंता जतानी शुरू कर दी थी, लेकिन उन्हें संदेह जताने का खामियाजा भुगतना पड़ा और कथित "उत्पीड़न" के लिए आरोपी से माफी मांगने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं जयराम ने दावा किया कि उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई. आखिरकार, अप्रैल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट ने डॉक्टरों को एक पुलिस अधिकारी से मिलने की इजाजत दी, जिसके बाद एक जांच शुरु की गई और लेटबी को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इसे दोषी ठहराया गया.
21 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
कातिल नर्स लेटबी पर कुल 22 आरोप लगे हैं. 33 साल की इस महिला पर अस्पताल में सात शिशुओं की हत्या और 10 अन्य को मारने की कोशिश करने का आरोप है. 21 अगस्त को मैनचेस्टर अदालत में बच्चों को मारने की दोषी लेटबी को सजा सुनायेगी.