टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के मजेदार वीडियो देखने को मिलते है जो काफी ज्यादा इंटरटेनिंग भी होते है.जिसे देख कर दिल खुश हो जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी दादी का वीडियो काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.जिनमे दादी अम्मा पुराने गाने पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही है.डांस का वीडियो इतना मजेदार है कि लोगों का दिल खुश हो जा रहा है.
कभी मजेदार है दादी मां का वीडियो
वीडियो में शादी के माहौल जैसा नजारा लग रहा है. बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाना ‘शीशी भरी गुलाब की पत्थर से तोड़ दूं…’ बज रहा है और इसी गाने पर दादी डांस करना शुरू कर रही है. दादी की आंखों की चमक और चेहरे की मुस्कान साफ बता रही है कि म्यूजिक और डांस उम्र के मोहताज नहीं होते बल्कि जब तक मन में जोश हो, तब तक डांस करना नहीं छोड़ना चाहिए.
वीडियो देख कर दिल खुश हो जाएगा
वीडियो को इंस्टाग्राम पर natkhatneetu1234 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक लाखों लोगों ने देखा है.वही लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है.वीडियो के ऊपर लोग काफी अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे है.
वीडियो पर लोग कर रहें है तरह-तरह के कमेंट
वीडियो प्रति टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा है वाह दादी, दिल खुश हो गया आपका डांस देखकर. तो दुसरे ने कहा कि दादी जी बहुत सुंदर डांस किया है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘दादी को फ्लावर समझे हो क्या, फायर है दादी.
